
नई दिल्ली।बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में जिंदा जलाई गई युवती ने इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 11:40 बजे दम तोड़ दिया।
90 प्रतिशत तक जल चुकी युवती का पटना निजी बर्न हाॅस्पिटल में इलाज कराया जा रहा था। आपको बता दें कि बीते सात दिसम्बर को रेप में असफल युवकों ने युवती को जिंदा जला दिया था।
जिसके बाद उसको बेहतर इलाज के लिए 10 दिसम्बर को पटना सिटी के अगम कुआं स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, 7 दिसंबर को गांव के ही युवक राजा राज अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के घर के अंदर घुसा और उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद राजा राज ने ही घायल युवती को एक छोटे से निजी अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से फरार हो गया। पीड़िता की मां का आरोप है कि राजा पिछले तीन साल से उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता को रात मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया और पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Updated on:
17 Dec 2019 09:43 am
Published on:
17 Dec 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
