9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: शराबबंदी कानून को तोड़ कर फंसा चीनी नागरिक, गलत तरीके से किया था राज्य में प्रवेश

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के अनुसार इमाम गेस्ट हाउस के कमरा संख्या 220 बी से शराब की दो बोतलें बरामद की गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 18, 2018

liquor law

बिहार: शराबबंदी कानून को तोड़ कर फंसा चीनी नागरिक, गलत तरीके से किया था राज्य में प्रवेश

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। इस चीनी नागरिक पर आरोप है कि उसने राज्य के शराबबंदी कानून का उल्लंघन किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तियानडॉन्ग बताया है। तियानडॉन्ग की गिरफ्तारी रविवार शाम को एक चीनी सेलफोन निर्माण फर्म के गेस्ट हाउस से हुई है। पटना पुलिस की मानें तो एक ओर चीनी नागरिक वू चुआंगयॉन्ग को भी गिरफ्तार किया जाना है, जिसका पटना पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

पत्नी को उग आई दाढ़ी तो पति ने मांगा तलाक, कोर्ट ने याचिका की खारिज

नायक फिल्म के 'अमरीश पुरी' बने पीयूष गोयल, पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के अनुसार इमाम गेस्ट हाउस के कमरा संख्या 220 बी से शराब की दो बोतलें बरामद की गई हैं। यह कमरा चीनी नागरिक तियानयॉन्ग के नाम अलॉट किया गया था। इसके अलावा चुआंगयॉन्ग को कमरा 201 बी दिया गया था। तलाशी के दौरान चुआंगयॉन्ग के कमर से भी एक शराब की बोतल मिली है। जानकारी के अनुसार चुआंगयॉन्ग बिहार के भागलपुर में रह रहा था। मनु महाराज ने बताया कि पटना के अलीनगर स्थित गेस्ट हाउस में 9 चीनी नागरिकों के ठहरने की खबर मिली थी। इन नागरिकों में दो महिलाएं शामिल थी। हालांकि अभी तक यह साफ नही हो पाया है ये चीनी नागरिक सेलफोन निर्माता कंपनी से कैसे जुड़े थे।

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म

बिजनेस वीजा के जरिए भारत आए थे

जानकारी अनुसार पुलिस ने सेलफोन आॅफिस में छापा मारकर 9 लाख रुपए बरामद किए थे। जिसके बारे में जब कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो वो इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले ही खुफिया विभाग को इस बात की जानकारी दी थी कि कुछ चीनी नागरिक वर्किंग वीजा के स्थान पर बिजनेस वीजा के माध्यम से राज्य में प्रवेश कर गए हैं।