
ओम प्रकाश राजभर
कुशीनगर. अति दलित, अति पिछड़ा सम्मेलन में प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग मंत्री ओमप्रकाश राजभर खूब तेवर में थे और दूर तक तीर चलाया। कुशीनगर जनपद मुख्यालय के बुद्धा पार्क में आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा , अब बहुत हो गया। प्रदेश सरकार के गठन हुए 14 महीने हो गए। उन्हें मंत्री पद व सरकार की कोई परवाह नहीं है। प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के लिए सभी को लखनऊ चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आरक्षण सभी जाति के गरीबों को मिलनी चाहिए। सभी गरीबों को आरक्षण दिलवाए बगैर वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। युवकों को शीशे मे उतारते हुए कहा कि वह गरीब छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्
कुशीनगर जनपद मुख्यालय पडरौना के बुद्धा पार्क में रविवार को आयोजित अति दलित , अति पिछडा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भासपा प्रमुख पूरे तेवर में थे। वैसे तो यह सम्मेलन प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के लिए आवाज बुलंद करने को आयोजित था लेकिन इसमें बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने भासपा की रणनीति का पूरा खाका खींच दिया। अति दलित, अति पिछड़ा सम्मेलन में उन्होंने सवर्णों को साधने के लिए उन्होंने सभी जातियों के गरीबों के लिए आरक्षण की वकालत कर दी।
कहा कि जब तक सभी जातियों के गरीबों को आरक्षण नहीं दिला लेंगे , तब तक चुप्प नहीं बैठने वाले हैं। प्रदेश मे पूर्ण शराब बंदी के लिए लखनऊ में आंदोलन करने की बात कह कर उन्होंने जता दिया कि अपने रणनीति को सफल बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनहोंने साफ शब्दों में कहा कि अब बहुत हो गया। प्रदेश सरकार को बने हुए 14 महीने हो गए। मंत्री पद और सरकार की उन्हें परवाह नहीं है।सभी जातियों के गरीबों को आरक्षण दिलवाए वगैर वह चुप्प नहीं बैठेगे। पुलिस की तमाम समस्याओं का जिक्र करना भी ओमप्रकाश राजभर नहीं भूले।
By AK Mall
Published on:
11 Jun 2018 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
