25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में ‘मटन’ के लिए मारपीट, जमकर चले लात-घूसे, 13 लोग जख्मी

Fight for Mutton in Wedding Ceremony: शादी समारोह में मटन के लिए मारपीट का एक मामला बिहार के सुपौल से सामने आया है। इस मारपीट में 13 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
wedding.jpg

Bihar: Fight for Mutton at Wedding Ceremony in Supaul, 13 people Injured

Fight for Mutton in Wedding Ceremony: शादी समारोह में किस बात को लेकर मारपीट हो जाए, कहा नहीं जा सकता। कई बार मामूली बात पर मामला इतना बिगड़ जाता है कि आयोजकों के साथ-साथ वर-वधु पक्ष के लोगों को भी हंसी का पात्र बनना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है, जहां शादी समारोह में मटन के लिए जमकर मारपीट हो गई। मारपीट भी ऐसी-वैसी नहीं, दोनों ओर से जमकर लात-घूसे चले। आलम यह हुआ कि बड़े-बुजुर्गों के समझाने पर जब मारपीट खत्म हुआ तो पता चला कि 13 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ेगा। फिर क्या था, स्वाद से ज्यादा जरूरी जान बचानी थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

शादी समारोह में मारपीट की यह घटना बिहार के सुपौल जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी। इसी दौरान मटन को लेकर मारपीट हो गई। कहा जा रहा है कि मेजबानों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने के बाद कम से कम 13 कैटरिंग कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।


बताया गया कि एक समूह ने शादी समारोह के दौरान बार-बार मटन की मांग की। उन्हें मटन परोसा जा ही रहा था लेकिन गाली-गलौज की गई। जिसका विरोध करने पीटा गया। घायलों में से एक, मन्नू कुमार ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में कहा, "हम शादी समारोह में मेहमानों को मटन परोस रहे थे। 4 से 5 व्यक्तियों के एक समूह ने बार-बार मटन की मांग की। हम उन्हें परोस रहे थे लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जब हमने इसका विरोध किया तो वे आपस में भिड़ गए।"


घायल ने आगे बताया कि इसी बीच दुल्हन पक्ष के युवक वहां पहुंच गए। वे हम पर भड़क गए और हमारे साथ मारपीट करने लगे। उस हमले में हम तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि अन्य 10 को मामूली चोटें आई हैं।" मन्नू कुमार के अलावा अन्य दो गंभीर रूप से घायल कैटरिंग स्टाफ अजय कुमार और सुमित कुमार हैं और वे उसी अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल के ड्यूटी अधिकारी, डॉ. दीपक कुमार ने कहा, "तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे बुरी तरह घायल हैं। हमने इलाज शुरू कर दिया है।" पीड़ितों ने त्रिवेणीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - दहेज में मिली हथिनी का 46 साल तक बच्चे की तरह रखा ध्यान, मौत के बाद मंगवानी पड़ी क्रेन