
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी (16 साल) कक्षा आठ की छात्रा है।
जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तो तीन लोग जबरन उसे उठाकर ले गए। इसके बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और झाड़ियों में उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए।
लड़की खून से लथपथ किसी तरह अपने घर पहुंची। उसकी हालत बेहत नाजुक थी। आनन-फानन में उसे छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने चेकअप करने के बाद पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। फिलहाल, पीड़िता का इलाज पटना में चल रहा है। लेकिन, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पीड़ित के गांव के ही रहने वाले हैं। वहीं, आरोपी जवान के स्थानीय नेता से कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है।
इधर, सारण एसपी हरकिशोर राय का कहना है कि इस घटना के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आरोपी ITBP जवान के बारे में जानकारी लेकर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा।
Published on:
12 Aug 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
