नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 11:52:02 am
Prabhanhu Ranjan
Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में मुंगेर की एक लेडी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लेडी कांस्टेबल की पहचान प्रभा भारती के रूप में हुई है। प्रभा भारती मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Bihar Crime News: बिहार में कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है। विपक्ष सुशासन की सरकार का दावा करने वाली नीतीश सरकार पर अक्सर बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर हमलावर रहती है। राज्य में बेकाबू अपराध का आलम यह है कि अब खाकी भी सुरक्षित नहीं है। जी हां, ताजा मामला खाकी से जुड़ा है। बिहार के कटिहार जिले के मुंगेर की एक लेडी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर शाम की है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय प्रभा भारती के रूप में हुई है। प्रभा मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली थी। जो फिलहाल कटिहार पुलिस लाइन में तैनात थी। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। गेड़ाबाड़ी- कटिहार एनएच 81 पर भटवारा चौक के पास बुधवार की देर शाम पावर प्लांट के सामने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।