30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: दिल्ली से कोलकाता जा रही ट्रेन में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूट पाट, दुरंतो एक्सप्रेस की घटना

बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन में लूट होने की खबर सामने आई है। लुटेरों ने कई यात्रियों से बंदूक की नोक पर जबरन उनका पर्स, मोबाइल और गहने छीन लिए। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Oct 17, 2022

Delhi-Kolkata Duronto Express passengers robbed at gunpoint near Patna

Delhi-Kolkata Duronto Express passengers robbed at gunpoint near Patna

बिहार में दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए। यह घटना नई दिल्ली से कोलकाता जा रही गाड़ी संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक के सहारे बदमाशों ने चलती ट्रेन में यात्रियों से सामान और रूपये लूट लिए। लुटेरों ने कई यात्रियों से बंदूक की नोक पर जबरन उनका पर्स, मोबाइल और गहने छीन लिए। पुलिस के मुताबिक, ट्रेन बिहार के बख्तियारपुर से गुजर रही थी उसी वक्‍त चेन पुलिंग की घटना हुई।

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन बिहार के पटना को पार कर रही थी तो लगभग 10 किमी बाद ही अचानक किसी ने ट्रेन की चेन खींची। यात्रियों ने बताया कि रविवार रात करीब 3 बजे ट्रेन पटना से आगे निकली ही थी कि बोगी में पहले से सवार गिरोह के लुटेरे ने चैन खींची। ट्रेन के रुकने के बाद लगभग 20 हथियारबंद बदमाश ट्रेन की 6-7 बोगीयों में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरों ने कथित तौर पर कई यात्रियों का सामान और कीमती सामान उनसे छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद 5 मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।

कई लोगों ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। दानापुर RPF के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे ट्रेन जब जसीडीह पहुंची तो लूट के शिकार चार यात्रियों ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बिहार की राजधानी पटना में फिर गरजी बंदूक, प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या