24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहारः पटना में शिक्षक के इकलौते बेटे का अपहरण, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 40 लाख की फिरौती

Student kidnapped in Patna: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां सालों पहले बंद हो चुका 'अपहरण उद्योग' फिर से पांव पसारता नजर आ रहा है। अब ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां शिक्षक के इकलौते बेटे को अगवा कर परिजनों से फिरौती मांगी गई है।

2 min read
Google source verification
bihar_student_kidnapped.jpg

Bihar: Teacher's Son Kidnapped for Ransom in Patna Bihta

Student kidnapped in Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शिक्षक के इकलौते बेटे का अपहरण हो गया। अगवा हुआ बच्चा क्लास-6 का स्टूडेंट है। उसकी फिरौती के लिए अपराधियों ने परिजनों को फोन भी किया। जिसके बाद से परिजनों के होश गुल है। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन भी मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल अगवा हुए छात्र के बारे में कुछ विशेष जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पटना से सटे बिहटा निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे का अपहरण हो गया है। शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे का नाम तुषार है। जो गुरुवार शाम कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद से घर नहीं पहुंच सका है।


अगवा हुए बच्चे के फोन से मांगी 40 लाख की फिरौती-

तुषार के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास वह घर से निकला था लेकिन नहीं आया। उसके पास जो फोन था वह लगातार बंद आ रहा है। उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में गुरुवार की देर रात शिक्षक राजकिशोर पंडित ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।


सरकारी मीडिल स्कूल के टीचर के बेटे का अपहरण-

बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राजकिशोर पंडित श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक है। उनका इकलौता पुत्र तुषार क्लास-6 में पढ़ता है। गुरुवार की शाम 6.30 बजे के बाद वह घर से निकला था। कुछ देर बाद तुषार की मां से उसकी फोन पर बात हुई थी। वह कहा था कि घर आ रहा है। इसके बाद से फोन बंद है।


थानेदार बोले- जांच जारी, छात्र का मोबाइल सर्विलांस पर-


तुषार के पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। कुछ मैसेज भी आया है। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पिता ने बताया कि देर रात तक बेटे के वापस नहीं आने पर खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि अपहरण होने का सूचना मिली है। अगवा हुए छात्र का फोन सर्विलांस पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें - बिहार के Youtuber मनीष कश्यप पर कड़ी कार्रवाई, 4 बैंक खातों के 42 लाख रुपये फ्रीज