
,,
नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में नहाते समय नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों बच्चियों की पहचान हो गयी है। पुलिस जानकारी के मुताबिक तीनों पड़री गांव की रहने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक, अंजली कुमारी (9), नंदनी कुमारी (8) और दुर्गा कुमारी (8) सोमवार को घर के पास ही कमला नदी में नहाने गई थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी। उसे डूबता देख दो बच्च्यिां भी गहरे पानी में चली गई। जिससे तीनों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। तीनों एक ही परिवार की थीं और रिश्ते में चचेरी बहनें बताई जा रही हैं।
वहीं, बिहार रे लखीसराय में भी दो बच्चों की नदी डूबने से मौत हो गई। घटना लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हैबतगंज का बताया जा रहा है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है।
Updated on:
21 Oct 2019 03:51 pm
Published on:
21 Oct 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
