
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Begnal ) में सियासी संग्राम अपने चरम पर है। यहां पर हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या आम बात हो चुकी है। प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है।
पश्चिम बंगल के हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या ( bjp worker murdered ) कर दी गई है। हत्या की वजह राजनीतिक रंजीश बताई जा रही है।
आपको बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की भी हत्या ( TMC worker Murderd ) कर दी गई थी।
जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, बारामूला में ताबड़तोड़ छापेमारी
एक हफ्ते में दूसरी हत्या
पश्चिम बंगाल में वर्चस्व की लड़ाई अब हत्याओं पर आकर अटक गई है। यहां पर लगातार राजनीतिक दलों के बीच या तो मार-पीट और झगड़े की खबरें आ रही हैं या फिर हत्या की।
पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है।
हुगली में हुई बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या इस बात का सबूत है कि प्रदेश में अपनी झड़ें जमाना चाहती बीजेपी को नेता और कार्यकर्ताओं की आहूती देना पड़ रही है।
वहीं सत्ता पर काबिज टीएमसी के लिए भी स्थिति बहुत कुछ इसके इर्द-गिर्द ही घूम रही है। प्रदेश में हो रही हत्याएं तो यही इशारा कर रही हैं।
हुगली में की गई थी हत्या
पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है।
राज्य में सत्ताधारी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर २१ जुलाई को कोलकाता में मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा संबोधित शहीद दिवस रैली में हिस्सा लेने के लिए लालचंद बाग की हत्या करने का आरोप लगाया। भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया।
Updated on:
28 Jul 2019 02:13 pm
Published on:
28 Jul 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
