
Crime News
Brijbhushan sharan singh: डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने पर बिहार में एक शख्स की पीटाई कर दी गई। पिटाई के बाद शख्स को बाउंसर ने ट्रेन में बैठाकर गोंड़ा भेज दिया। शख्स की इलाज दौरान मौत हो गई।
हरियाणा के बाउंसरों ने की पीटाई
दरअसल, बिहार के आरा में कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने पर टोल प्लाजा पर तैनात सुपरवाइजर बलवंत सिंह को हरियाणा के बाउंसरों ने जमकर पीटाई कर दी। इतना ही नहीं शख्स को दबंगों ने ट्रेन में बैठाकर गोंडा भेज दिया।
मौत के बाद पिता ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि लखनऊ मेडिकल कालेज इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के पिता ने 6 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। मृतक के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा लवंत सिंह आरा के कोईलावर के कुल्हरिया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर थे।
निरीक्षक आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल
मालूम हो कि यात्रियों की सूचना पर मनकापुर रेलवे स्टेशन पर हुंचे निरीक्षक आरपीएफ उदयराज ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Updated on:
19 Jun 2023 11:35 am
Published on:
19 Jun 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
