
जासूसी कांडः ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजीनियर पर हैदराबाद लैब से गोपनीय जानकारी चुराने का भी शक
नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजीनियर निशांत अग्रवाल मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस नए खुलासे ने जांच टीम के साथ-साथ सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल जासूस इंजीनियर पर कथित तौर पर नागपुर के अलावा हैदराबाद की लैब से भी दस्तावेज चुराने का शक है।
ऐसा माना जा रहा है कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजीनियर ने गोपनीय और संवेदनशील जानकारी ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट के साथ-साथ हैदराबाद से भी चुराई है। दरअसल इंजीनियर वहां पर पहले ही काम कर चुका था ऐसे में शक करने की वजह काफी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाले निशांत ने नागपुर शिफ्ट होने से पहले हैदराबाद में काम किया था। हैदराबाद लैब से उसका डेस्कटॉप कम्प्यूटर जब्त किया गया है।
जब्त किए गए कम्प्यूटर के कंटेंट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। ताकि शक को यकीन में बदला जा सके। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी के निशांत ने नागपुर में रहते हुए अपने लैपटॉप पर जानकारियां सेव की हैं। आरोपी ने अवैध तरीके से हैदराबाद की लैब से जानकारी हासिल की। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी के पर्सनल लैपटॉप में पीडीएफ फॉर्मेट में कई फाइलें लाल निशान के साथ स्टोर की गई हैं।
आपको बता दें कि इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी को निशांत के निजी कम्प्यूटर से सुरक्षा के कुछ गुप्त दस्तावेज मिले हैं। इंजीनियर पर आरोप है कि निशांत आईएसआई के लिए काम करता था. वह अमरीका को भी सूचनाएं लीक करता था।
Published on:
13 Oct 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
