scriptसीबीआई की बड़ी कार्रवाई: 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी, 30 मामले दर्ज | CBI Raids at around 110 places across 19 States-UT | Patrika News

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी, 30 मामले दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2019 10:56:02 pm

Submitted by:

Mohit sharma

CBI Raid: 19 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्‍थानों पर रेड
Raid के दौरान सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया
भ्रष्‍टाचार और हथियार तस्‍करी संबंधित 30 मामले दर्ज

CBI Raids

सीबीआई ने 19 राज्यों में 110 स्थानों पर की छापेमारी, 30 मामले दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ( CBI Raids ) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 110 स्‍थानों पर रेड मारी। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

 

https://twitter.com/ANI/status/1148481196206239744?ref_src=twsrc%5Etfw

30 अतिरिक्‍त मामले दर्ज

सीबीआइ ( CBI raids ) ने इस दौरान भ्रष्‍टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियार तस्‍करी संबंधित 30 अतिरिक्‍त मामले दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सीबीआइ की ओर से देश के कई राज्‍यों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

गोवा: डिप्टी CM बोले- बंदर जैसे हैं कांग्रेस MLAs, हम उन्‍हें अपने पाले में नहीं आने देंगे

 

 

CBI Raids

देशभर में 50 जगह सीबीआई ( CBI Raids ) के छापे

आपको बता दें कि इससे पहले 2 जुलाई को भी सीबीआई ( CBI Raids ) ने बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। तब सीबीआई ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।

 

 

CBI Raids

640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी

सीबीआई ( CBI Raids ) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि कई टीमों ने 18 शहरों में कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों पर 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने पंजाब के राज्‍यपाल को लिखा खत, सिद्धू के खिलाफ कर्रवाई की मांग की

 

CBI Raids

भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल

जिन जगहों पर छापेमारी ( CBI Raids ) की गई, इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, वलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, तमिलनाडु में पलानी, भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो