10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG rice scam: राइस मिल से 9.10 करोड़ का चावल गायब, प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा था छापा

CG rice scam: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद उठाव और चावल जमा में गड़बड़ी, जिले के 13 राइस मिलों में 15 हजार 347 मीट्रिक टन चावल है बकाया

2 min read
Google source verification
CG rice scam

बैकुंठपुर. CG rice scam: कोरिया जिले के नवगठित नगर पंचायत पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल में प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 दिन पूर्व छापा मारा था। इस दौरान राइस मिल से 2607 मैट्रिक टन चावल गायब (CG rice scam) था। इतना बड़ा घोटाला सामने आने पर अधिकारी भी हैरान रह गए। गायब चावल की औसत कीमत 9.10 करोड़ रुपए है। वहीं कोरिया के 21 उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव करने वाले 13 राइस मिल में 15347 मैट्रिक टन चावल बकाया है। इन्हें भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराया जाना है।

विपणन विभाग के मुताबिक वर्ष 2023-24 में 21 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई है। उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव (CG rice scam) करने 13 राइस मिल का पंजीयन हुआ है। जो 50757.97 मैट्रिक टन धान का उठाव किए हैं। इसके एवज में निर्धारित अवधि में जमा करना है।

फिलहाल भारतीय खाद्य निगम (भाखानि) में 10551.60 मैट्रिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम (नाआनि) में 4795 मैट्रिक टन चावल जमा करना शेष है। इसमें सबसे अधिक पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल चावल बकाया है। भाखानि में 2409.05 मैट्रिक टन और नाआनि का 197.71 मैट्रिक टन चावल (CG rice scam) शामिल है।

यह भी पढ़ें:Raid in rice mill: राइस मिल में छापा, 2 हजार 607 मीट्रिक टन चावल की जगह नहीं मिला एक भी दाना, ऑफिसरों के उड़े होश

CG rice scam: इतना चावल जमा करना शेष

जिला विपणन अधिकारी बीएस टेकाम के मुताबिक कोरिया के 13 पंजीकृत राइस मिल ने 50757.97 मैट्रिक टन धान का उठाव किए है।

इसके एवज में भाखानि में 5457.74 मैट्रिक टन और नाआनि में 29953.63 मैट्रिक टन चावल जमा कर पाए हैं। वहीं भाखानि में चावल जमा करना 10551.60 मैट्रिक टन शेष और नाआनि में 4795.00 मैट्रिक टन चावल जमा करना शेष है।

  • इतना चावल बकाया
  • राइस मिल भाखानि नाआनि
  • अनंत एग्रो प्रोडक्ट 523.04 1075.41
  • अन्नापूर्णा एग्रो प्रोडक्ट- 1597.31 126.63
  • अन्नापूर्णा एग्रो प्रोडक्ट- 217.07 00.00
  • मेसर्स मंगल राइस मिल 2409.05 197.71
  • मेसर्स बोल बम पैडी प्रोडक्ट 451.58 472.73
  • मेसर्स शिवम एग्रो 21.60 1028.39
  • मोहित राइस मिल 1392.71 671.58
  • इंडियन एग्रो राइस मिल 475.81 222.89
  • मेसर्स दीपक एग्रो टेक 1360.16 441.53
  • मेसर्स दीपक राइस मिल 187२.85 49.03
  • मेसर्स जाह्नवी राइस मिल 564.26 41.59
  • कमल श्री राइस-फ्लोर मिल 341.22 00.00
  • श्रीराम एग्रो इंडस्ट्रीज 524.95 467.55
  • कुल चावल बकाया 10551.60 4795.00