रामबाबू पर केमिकल मिलाकर जहरीली शराब बनाने का आरोप
गिरफ्तार मास्टमाइंड का नाम रामबाबू है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि रामबाबू ने ही केमिकल मिलाकर जहरीली शराब तैयार की थी। जिसे पीने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। साथ ही कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। कई गंभीर रूप से बीमार हो गए। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रामबाबू को गिरफ्तार किया है।
अब रामबाबू को बिहार लाने की तैयारी
गिरफ्तार आरोपी रामबाबू की उम्र 35 वर्ष है। वह छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है। रामबाबू ने ही होमियोपैथिक दवा से शराब बनाई थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार पुलिस ने रामबाबू को जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड बताया है। अब रामबाबू को बिहार लाने की तैयारी की जा रही है। जहां बिहार पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों को पकड़ने की कोशिश करेगी।
शराब कांड के बाद शुरू हुआ था अभियान
छपरा के जहरीली शराब कांड के बाद बिहार पुलिस ने छपरा सहित कई जिलों में शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान शुरू किया था। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने के बाद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी छापेमारी कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद फिर से अवैध शराब बनाने का काम शुरू हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ 50 लोगों की टीम मौजूद है।
यह भी पढ़ें – बिहार में जहरीली शराब से 65 मौतें, नीतीश बोले- नहीं मिलेगा मुआवजा, मत पिओ वरना मरोगे