28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की होगी सीबीआई जांच, विपक्ष असंतुष्ट

बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले की जांच अब सीबीआई करेगी

2 min read
Google source verification
CM

बिहार: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की होगी सीबीआई जांच, विपक्ष असंतुष्ट

मुजफ्फरपुर। बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में जहां नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 29 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है। अब गहन जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को फॉरेंसिक टीम खुदाई के लिए भी पहुंचेगी। फिलहाल यहां रहने वाली सभी बच्चियों को दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं इस बीच इस मामले की जांच अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई करेगी। राज्य सरकार का कहना है कि मामले की पूरे तरीके से निष्पक्ष जांच हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच कराने की तारीफ करते हुए कहा है कि सरकार इस घटना की निंदा करती है। मामले की पूरी तरीके से निष्पक्ष जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस के अनुसार इस मामले में पिछले दिनों जिला प्रशासन के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था।

मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में शेल्टर होम से गायब हुईं लड़कियां
विपक्ष सीबीआई जांच से भी असंतुष्ट
बालिका गृह कांड मामले की सीबीआई जांच कराने से विपक्ष असंतुष्ट नजर आ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) के विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि उच्च न्यायालय की देखरेख में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी। वही ं राजद कार्यकारी प्रमुख तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार शेल्टर होम में बच्चियों की सुरक्षा करने में विफल रही है। बता दें कि बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने बालिका गृह का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।

मुजफ्फरपुर: शेल्‍टर होम दुष्कर्म केस में बड़ा खुलासा, बच्चियों का कराया गया था अबॉर्शन
बच्चियों का कराया गया गर्भपात

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय तक हुए दुष्कर्म के कारण चार बच्चियां गर्भवती हो गई थीं। यही नहीं बच्चियों के गर्भवती होने पर उनका जबरन गर्भपात भी कराया गया। जानकारी मिली है कि बच्चियों का गर्भपात कराने में शेल्टर हाउस की एक महिला कर्मचारी भी संलिप्त थी। आपको बता दें कि बच्चियों की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शेल्टर हाउस में रहने वालीं 42 में से 24 लड़कियों के साथ दुष्कर्म और मारपीट की गई थी। यही नहीं उनको नशीली दवाएं खिलाकर तरह-तरह की यातनाएं भी दी जाती थी।