नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय ( DU) विवादित भाषण देने को लेकर लेखिका अरुंधती रॉय ( Arundhati Roy ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में अधिवक्ता राजीव कुमार रंजन ( Rajiv Kumar Ranjan ) द्वारा दर्ज कराई गई है।
उन्होंने लेखिका और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A, 504, 153 और 120बी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज ( FIR) करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है, "लेकिन इससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह थी कि अरुं धती ने कहा कि मोदी सरकार ( Modi Govt ) को बाकी के चार साल नहीं मिलने चाहिए।
लेखिका ने आगे कहा कि अब यह एनपीआर क्या है? NPR पहले ही हो चुका है। NPR में वे आपके घर आएंगे और आपसे बस आपका नाम और आपका फोन नंबर पूछेंगे।
ये NRC के लिए आंकड़े हैं। लेखिका ने और भी कई बातें कही, जो देश में CAA विरोध प्रदर्शन की परिस्थिति को और भी गंभीर बना सकती है।
रॉय ( Arundhati roy ) ने कहा, "लेकिन हमें उनसे अगले चार साल तक लड़ना है।
सबसे पहले तो हमें उन्हें बाकी के चार साल देने ही नहीं चाहिए, लेकिन हमारे पास योजना भी होनी चाहिए।
जब वे आपके घर आपका नाम पूछने आएंगे, तब आप उन्हें कोई नाम जैसे रंगा बिल्ला, कुंग फू कुत्ता जैसे बताना, अपने पते के तौर पर 7 रेस कोर्स मार्ग बताना और कोई एक फोन नंबर तय कर लेना है।
हम लाठी और गोलियां खाने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।"
Updated on:
27 Dec 2019 01:08 pm
Published on:
27 Dec 2019 12:56 pm