
केरल: कांग्रेस नेता पर नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
नई दिल्ली। केरल से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। कांग्रेस के एक बड़े नेता ओम जॉर्ज (Om George) पर नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस घटना के खुलासे से हड़कंप मच गया है। वहीं , पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। इधर, पार्टी ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए जॉर्ज को पद से निष्कासित कर दिया है और प्राथमिक सदस्यता भी छीन ली है।
यह है पूरा मामला...
पुलिस के मुताबिक, 17 साल की पीड़ित पूरे परिवार के साथ कांग्रेस नेता ओम जॉर्ज के यहां काम करती थी। पीड़ित परिवार मूलरूप से आदिवासी है। पुलिस का कहना है कि डेढ़-दो साल से कांग्रेस नेता नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब तंग आकर पीड़ित लड़की ने खुदकुशी करने की कोशिश की। लड़की ने जैसे ही अपने घरवालों से सारी सच्चाई बताई सबके रोंगटे खड़े हो गए।
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
पीड़ित परिवार के कहने पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को बयान भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब पीड़ित लड़की के मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है। अनुमान है कि फोन के जरिए कुछ पुख्ता सबूत हाथ लग सकते हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवार से मिलकर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कांग्रेस नेता की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Updated on:
30 Jan 2019 01:44 pm
Published on:
30 Jan 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
