28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: गोधरा में सीलिंग के लिए पहुंची गुजरात पुलिस पर पत्थरबाजी, 2 गिरफ्तार

नया केस मिलने के बाद गोधरा में सीलिंग के लिए पहुंची थी पुलिस भीड़ की ओर से पत्थरबाजी में पुलिस का एक जवान घायल पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
gujrat police

कोरोना का नया केस मिलने के बाद गोधरा में सीलिंग के लिए पहुंची थी पुलिस।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं पर पत्थरबाजी ( Stone Pelting ) का एक और मामला सामने आया है। इस घटना ने गुजरात सरकार ( Gujrat Government ) के साथ केंद्र की भी चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला गुजरात ( Gujarat ) के गोधरा ( Godhara ) के गुह्य मोहल्ले का है। यहां पर कोरोना का मामला सामने आने के बाद सीलिंग के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस, सड़क और बिल्डिंग विभाग की टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस पार्टी पर उपद्रवियों जमकर पत्थरबाजी की।

दूसरी तरफ पुलिस ने भीड़ के हिंसक रुख और पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए टियर गैस के गोले दागे। भीड़ के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने 2 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात में दर्ज FIR को प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई आज

स़ूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्वारनटाइन वाले इलाके में पुलिस और रोड और बिल्डिंग विभाग की टीम बैरिकेडिंग करने पहुंची थी। मकसद क्वारनटाइन वाले इलाकों में लक्ष्मणरेखा खींचना था। इस काम में कोरोना योद्धाओं की मदद करने के बजाय उपद्रवियों ने लॉकडाउन ( Lockdown ) का मजाक बना दिया। भीड़ देखते ही देखते हिंसक हो गई। भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में जो मिला वहीं पुलिस पार्टी पर फेकने लगे। इस घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

त्रिपुरा : CM बिप्लव देव बोले - लॉकडाउन खत्म करना मुश्किल, चरणबद्ध तरीके दिए जाएंगे पाबंदियों में छूट

इससे पहले 31 मार्च को सूरत के पांडेसरा इलाके में उत्तर प्रदेश और बिहार स्थित अपने घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की थी। इस दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू-गैस के गोले दागने पड़े थे।