7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती महाराज रेप केसः कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा, ‘अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी’

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया, 'सर्च वारंट जारी होने के बावजूद अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?'

2 min read
Google source verification
Dati Maharaj Case - Crime Branch Targets Alawas Gurukul

Dati Maharaj Case - Crime Branch Targets Alawas Gurukul

नई दिल्ली। शनिधाम मंदिर के दाती महाराज को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार ना किए जाने पर दिल्ली की एक अदालत ने सवाल उठाए है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की गई है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया, 'सर्च वारंट जारी होने के बावजूद अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?' कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त (अपराध) को जांच की निगरानी करने और एक हफ्ते के भीतर जांच की प्रगति के संबंध में रिपोर्ट हर हफ्ते रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

गुरुकुल की दूसरी बार जांच कर चुकी है पुलिस

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही दिल्ली पुलिस की टीम आलावास स्थित आश्वासन गुरुकुल की जांच कर वापस लौटी है। यह जांच रिपोर्ट क्राइम ब्रांच की टीम को दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने दाती पर लगाए गए आरोपों और उससे संबंधित सबूतों की तस्दीक की है। इस संबंध में पुलिस को कुछ तथ्य भी मिले हैं। सारे सबूत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

हाईप्रोफाइल केस के चलते सावधान है क्राइम ब्रांच

पिछले दिनों क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान दाती महाराज के रोने की भी बात सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आरोपों को स्वीकार नहीं किया है। गौरतलब है कि लगातार दाती महाराज की तरफ से न्याय पर भरोसे और जांच में मदद की बात कही जा रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण क्राइम ब्रांच सावधानी बरत रही है। दाती पर उनकी ही एक शिष्या ने दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि दाती महाराज के पास कई बड़ी उपाधियां भी हैं। बाद में इस मामले को पैसों के लेनदेन के विवाद से भी जोड़कर देखा गया था।

अब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत