
अदालत ने बुजुर्ग को दिया 'राक्षस' करार, सजा सुनाने के बाद काट दी गईं सारी अंगुलियां
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक कंगारू कोर्ट ने एक एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को राक्षस करार दे दिया। इसके साथ कोर्ट के आदेश पर बतौर सजा बुजुर्ग की सारी अंगुलियां काट ली गई। कोर्ट ने उसकी अंगुली काटने के पीछे भविष्य में बुजुर्ग की राक्षसी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका बताया। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में पीड़ित का बेटा भी शामिल है।
'राक्षसी' गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप
फंदी नाम के पीड़ित बुजुर्ग पर 'राक्षसी' गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। यहां तक कि उसके पड़ोसियों का भी कहना है कि वह 'राक्षसी' काम और अनुष्ठान में व्यस्त रहता था, जिसकी वजह से गांव के ही कई लोग बीमार पड़े थे। लोगों की शिकायत पर कंगारू कोर्ट ने फंदी को समन भेजा था। कोर्ट में फंदी के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने के बाद उसको सजा देने का फैसला लिया गया।
पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में
बीरभूम के एसपी कुणाल अग्रवाल के अनुसार फंदी के बेटे हरीश ने इसका विरोध किया था। यही नहीं हरीश ने गांववालों से भी अपने पिता की जान बख्शने की गुहार लगाई थी। बावजूद इसके कंगारू कोर्ट ने उसकी अंगुलियां काटने का भी आदेश दे दिया। कोर्ट के आदेश और गांव वालों के भारी दबाव के कारण उसे अपने पिता की अंगुलियां काटनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। इसके लिए पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Published on:
11 Oct 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
