8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी केस में बड़ा खुलासा, उज्जैन में ललित को मिला ऐसा श्राप कि…

बुराड़ी केस में अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है।

2 min read
Google source verification
burarai case

बुराड़ी केस में बड़ा खुलासा, उज्जैन में ललित को मिला ऐसा श्राप कि...

नई दिल्ली। बुराड़ी केस में एक के बाद एक कई अहम खुलासे हो रहे हैं। आलम यह है कि केस की गुत्थी सुलझने के बदले उलझती ही जा रही है। वहीं, अब ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अब इस केस की तार मध्यमप्रदेश के उज्जैन से भी जुड़ रहा है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि परिवार के कुछ लोग ललित के साथ उज्जैन भी गए थे। जहां उन्हें श्राप मिला था।

उज्जैन में मिला था सर्वनाश होने का श्राप

जानकारी के मुताबिक, भाटिया परिवार के तीन लोग डेढ़ साल पहले उज्जैन गए थे, जिसका कारण परिवार की बेटी प्रतिभा की बेटी प्रियंका थी। अपराध शाखा पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रियंका मांगलिक थी। इस कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। वह 32 वर्ष की हो गई थी। मांगलिक दोष को दूर करने के लिए ललित, प्रतिभा व प्रियंका करीब डेढ़ वर्ष पहले उज्जैन गए थे। वहां इन्होंने पूजा करवाई थी। पुलिस को परिवार की इस उज्जैन का यात्रा का पता घर से मिले रजिस्टरों से ही चला है। इस रजिस्टर में लिखा है कि वहां तांत्रिक क्रियाएं भी कराई गई थीं। इस मामले में एक चश्मदीद श्रीकांत भी सामने आया है। श्रीकांत ने बताया कि उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे एक डेढ़ सौ गज का मंदिर है, जहां पर एक पूजा की गई थी। श्रीकांत ने बताया कि उस वक्त भाटिया परिवार काफी परेशान था। उस दौरान परिवार ने जब पूजा कराने के बाद मुंह मांगी रकम नहीं दी, तो उन्हें श्राप मिला की पूरे परिवार का सर्वनाश एक साथ हो जाएगा। इस खुलासे के बाद पुलिस एक बार फिर हैरत में पड़ गई। जैस-जैसे रजिस्टर के पन्ने खुलते जा रहे हैं, एक नया राज खुलता जा रहा है।

गौरतलब है कि इस केस में अब तक कई चौंकाने वाले राज सामने आ चुके हैं। लेकिन, अब तक पुलिस इस केस की गुत्थी को सुलझा नहीं सकी है। वहीं, इस घटना के बाद से पड़ोस के रहने वाले काफी डरे हुए हैं और पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।