
Crime News: दोहरे हत्याकांड के अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
Crime News: एक बेटे को अपने पिता का दूसरी शादी करना इतना बुरा लगा कि उसने पिता को ही मार डाला। पिता के साथ उसने सौतेली मां पर भी गोलियां बरसाईं। घटना पाकिस्तान के पंजाब की है। पंजाब के शेखपुरा जिले के नारंग मंडी में शनिवार को बेटे ने पिता और सौतेली मां की हत्या कर दी। पाक अखबार दुनिया न्यूज के मुताबिक नारंग मंडी में रहने वाले इकबाल ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी की थी। इससे उसका पहली पत्नी से हुआ बेटा गुस्से में था। इस पर घर में एक-बार झगड़ा भी हुआ। शनिवार शाम को फिर इस बात पर उसकी पिता से लड़ाई हुई और उसने पिस्टल से अपने पिता और सौतेली मां पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
पुलिस ने कहा-पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही इकबाल और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। उनका हत्यारोपी बेटा भी वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
Updated on:
25 Jun 2023 06:21 pm
Published on:
25 Jun 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
