नई दिल्ली। राजधानी में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी पर दिल्ली कमिशन फॉर वुमन की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बच्ची से दरिंदगी के दोषी को सजा—ए—मौत देने की मांग की है। स्वाति ने बताया कि पीड़िता को घातक चोट आई है। यहां तक कि उससे अंदरूनी अंग भी डैमेज हो गए हैं। वहीं, डॉक्टर्स भी बच्ची की हालत को देखकर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आपको बता दें कि सेंट्रल दिल्ली में कथित किन्नर ने बच्ची का अपहरण कर न केवल उसका रेप किया, बल्कि नृशंसता की सारी हदें पार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद किन्नर बच्ची को सड़क पर तड़पता छोड़ भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।