16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: गोली कांड के बाद शाहीन बाग में BSF-RAF की तैनाती, मेटल डिटेक्टर से चेकिंग

शाहीन बाग में CAA के विरोध में लोगों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा यही वजह है कि शाहीन बाग में CAA के खिलाफ पिछले 52 दिन से धरना जारी पुलिस ने पिछले दिनों हुई फायरिंग के बाद शाहीन बाग में सुरक्षा और कड़ी कर दी

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 04, 2020

शाहीन बाग

शाहीन बाग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के शाहीन बाग ( shaheen bagh protest ) में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध में लोगों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यही वजह है कि शाहीन बाग में CAA के खिलाफ पिछले 52 दिन से धरना जारी है। वहीं, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने पिछले दिनों हुई फायरिंग के बाद शाहीन बाग ( Shaheen Bagh ) में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

यही वजह है कि सोमवार शाम को पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स ( RAF ) की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के जवाब भी शाहीन बाग पहुंच गए हैं।

Delhi Elections 2020: बैन हटते ही प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर फिर साधा निशाना, बताया नक्सली-देशद्रोही

आपको बता दें कि शाहीन बाग में पिछले 50 दिन से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।

उनका साफ कहना है कि जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं लेती तब तक वह शाहीन बाग में डटे रहेंगे।

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने रविवार को प्रदर्शनकारियों से शाहीन बाग से हटने की अपील की थी।

पटनायक ने लोगों से मुख्य मार्ग से हटने की बात कही।

Corona Virus: चीन से भारत लौटे 5 लोगों में कोरोना के लक्षण, आर्मी हॉस्पिटल में कराया भर्ती

इसके साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों के नजदीक दोनों तरफ मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। जबकि वहां से गुजरने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ ही उनका सामान भी चेक किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की भी बात कही।

उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के लिए लगभग 59 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी।

जिसमे करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस के जवान और 19 हजार होमगार्ड शामिल होंगे।