
दिल्ली बुराड़ी केस: हटा दिए गए घर की दिवार में निकले 11 पाइप, 11 लोगों की हुई थी मौत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक परिवार में सामूहिक मौत मामले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। भाटिया परिवार के 11 लोगों की मौत के समय सबसे अधिक चर्चा रहे घर की दीवार में लगे 11 प्लास्टिक पाइपों को हटा दिया गया है, वहीं उनके छिद्रों को भी बंद कर दिया गया है। घटना 6 महीने में बाद पाइपों के बंद होने से आसपास के लोगों में चर्चा का माहौल है। आपको बता दें कि जुलाई में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में घटी इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना से पूरा देश सकते में आ गया था। सबसे ताज्जुब की बात यह थी कि लाख प्रयासों के बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई लीड नहीं मिल पा रही थी। हालांकि बाद में इस घटना को तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जोड़ कर देखा गया था।
लोगों के बीच चर्चा का विषय
दरअसल, भाटिया परिवार के घर की दीवार से निकले इन 11 पाइपों को किसी ओर ने नहीं, बल्कि उनके ही परिवार के एक शख्स ने बंद करा दिया है। परिवार के एक संबंधी दिनेश चुंडावत के अनुसार घर की दीवार से निकले ये पाइप लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते थे। यहां तक कि इन पाइपों को डेथ मिस्ट्री के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था, जिससे एक तरह का तमाशा बन गया था। यहां तक घर के पास से गुजरने वाले राहगीरों तक की नजर इन पाइपों पर जरूरत जाती थी। यही कारण है कि इन सभी चर्चाओं और तमाशे से छुटकारा पाने के लिए पाइपों को हटाने का फैसला लिया गया। आपको बता दें घटना के बाद राजस्थान कोटा के रहने वाले दिनेश चुंडावत ने इस मकान में आकर रहना शुरू कर दिया था।
Updated on:
26 Dec 2018 01:29 pm
Published on:
26 Dec 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
