13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP MLA Prakash Jarwal को झटका! Delhi Court ने खारिज की जमानत याचिका

AAP MLA Prakash Jarwal को दिल्ली कोर्ट ( Delhi Court ) से बड़ा झटका लगा है Delhi Court ने AAP MLA Prakash Jarwal की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया

2 min read
Google source verification
AAP MLA Prakash Jarwal को झटका! Delhi Court ने खारिज की जमानत याचिका

AAP MLA Prakash Jarwal को झटका! Delhi Court ने खारिज की जमानत याचिका

नई दिल्ली। डॉक्टर सुसाइड केस ( Doctor suicide case) में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल ( AAP MLA Prakash Jarwal) को दिल्ली कोर्ट ( Delhi Court ) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने विधायक जरवाल की ओर से दायर की गई अंतरिम जमानत याचिका ( interim bail plea ) को खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि आप विधायक ( AAP MLA ) ने कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट में दायर याचिका में जरवाल ने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मांगी थी।

Weather Update: Delhi-Haryana में तेज हवा के साथ होगी बारिश, आसमान में 9 जून तक छाए रहेंगे बदरा

आपको बता दें कि इससे पहले राउज एवेंयू कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। विधायक के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि कई दिनों से बीमार चल रहे उनके प्रकाश जारवाल ससुर का निधन हो गया। याचिका में कहा गया कि कि उनके ससुरा को कोरोना वायरस संक्रमण होने का भी खतरा था। इसके लिए हॉस्पिटल ने भी उनका सैंपल लिया था। विधायक की ओर से कहा गया कि क्योंकि उनकी पत्नी और बेटा भी ससुर के साथ ही थे, ऐसे में उनको अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता सता रही है। विधायक की ओर से ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होना बेहद जरूरी बताया गया।

CM Uddhav Thackeray ने Nisarga प्रभावित रायगढ़ के लिए 100 करोड़ रुपये की प्राथमिक सहायता घोषित की

Home Ministry ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- Nizamuddin Markaz Case में नहीं CBI जांच की जरूरत

विधायक ने कहा कि इस समय उनकी कोरोना संदिग्ध पत्नी और बेटे को उनकी सख्त जरूरत है। याचिका में यह भी कहा गया कि वह जांच में लगातार पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में उनको अंतरिम जमानत दे दी जानी चाहिए। वहीं, अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध किया। अभियोजन पक्ष ने कहा कि विधायक पर बहुत गंभीर आरोप हैं और उनको किसी हाल में जमानत नहीं दी जानी चाहिए।