13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाकः पति निकला नपुंसक तो ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर

देश की राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, पति निकला नपुंसक तो ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर।

2 min read
Google source verification
rape

शर्मनाकः पति निकला नपुंसक तो ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर

नई दिल्ली। बुराड़ी के बाद एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पंजाबी बाग इलाके में एक करोड़पति व्यापारी की बेटी से एक परिवार ने पहले तो अपने नपुंसक बेटे से शादी करा दी, फिर शादी के नाम पर करोड़ों रुपए का दहेज वसूल लिया। पीड़ित लड़की को जब अपने पति के नपुंसक होने का पता चला तो, ससुर ने ही पीड़िता से रेप और अप्राकृतिक यौनाचार करने की कोशिश की।

बड़ा खुलासाः राहुल-मोदी झप्पी पर कांग्रेस में ही मच गया था घमासान

फिलहाल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पंजाबी बाग थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, शक्ति नगर इलाके में रहने वाले एक व्यापारी की बेटी की शादी ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में रहने वाले गुप्ता के बेटे से एक साल पहले हुई थी। पीड़ित लड़की का आरोप है कि पति के परिवार वाले शुरू से ही दहेज के लिए अपनी डिमांड कर रहे थे, जिसे उनका परिवार पूरा किए जा रहा था। डिमांड के मुताबिक करोड़ों की नकदी और गहनों के अलावा दो मर्सडीज कार भी दहेज में दी गई थी।

मायके जाने से रोका
लड़की का आरोप है कि शादी के बाद 7 जुलाई को वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए ग्रीस और स्पेन चली गई। यह हनीमून ट्रिप भी उनके परिवार की तरफ से जबरन बुक कराया गया था। जहां लड़की को पता चला कि जिस लड़के से उसकी शादी हुई है, वह तो पूरी तरह से नपुंसक है। हनीमून ट्रिप पर दोनों के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं हो पाया। पति के नपुंसक होने की बात उसके परिवार को भी पता थी। इसलिए इंडिया लौटने के बाद उसकी सास और ननद पीड़िता को परिवार की बदनामी का हवाला देकर किसी को कुछ न बताने की बात कहकर चुप कराती रहीं।

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 48 घंटे देश के 16 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

जबरन शारीरिक रिश्ता बनाने की कोशिश
इतना ही नहीं, पीड़िता के पति के परिवार ने उसको मायके जाने से भी रोक दिया था। इस दौरान पीड़िता के साथ लगातार मारपीट की जाती थी। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन अचानक रात में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर निकल गया। तभी अचानक उसका ससुर कमरे में घुस गया और उसने पीड़िता से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा।

पार की सारी हदें
पीड़िता का ससुर इतने भर से नहीं माना। पीड़िता के मुताबिक ससुर ने पहले तो छेड़छाड़ की उसके बाद रेप की कोशिश करने लगा। लेकिन पीड़िता ने किसी तरह अपने आपको बचाया और सुसर को धक्का देकर वह बाहर भाग गई। अगले दिन उसका भाई जब उसका हाल जानने के लिए उसकी ससुराल आया तो उसकी हालत देखकर वह दंग रह गया। उसका भाई इलाज कराने की बात कहकर उसे अपने घर ले गया, जहां उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। खास बात यह है कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।