25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: गैंगस्टर नीरज बवानिया के रिश्तेदार पर बरसाईं ताबड़तोड़ 10 गोलियां, घर के बाहर ही तोड़ा दम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब बाहर उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गैंग्सटर नीरज बवानिया के रिश्तेदार पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां बरसाई गईं। शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
Delhi Gangwar Neeraj Bawaniya Relative Pramod Bajad Shot dead

Delhi Gangwar Neeraj Bawaniya Relative Pramod Bajad Shot dead

राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। हाल में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे बाल काटकर गलियों में घुमाने की घटना का मामला थमा ही नहीं था कि एक गैंगवार का मामला सामने आया है। बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में गैंगवार हुआ है। करीब 20 से 25 राउंड हुई इस फायरिंग में प्रमोद बजाड़ नाम के युवक को कई गोलियां लगी। बताया जा रहा है कि ये युवक गैंगस्टर नीरज बवानिया का रिश्तेदार है। युवक को 10 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक बार फिर दिल्ली में आपराधिक वारदात सामने आई है। जब गैंगवार के चलते प्रमोद बजाड़ नाम के युवक की जान चली गई है। घर के बाहर इस शख्स को दूसरी गैंग के बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।

यह भी पढ़ें - Delhi: गैंगरेप के बाद युवती के काटे बाल, चेहरे पर कालिख पोत कर गलियों में घुमाया, जानिए क्या बोले सीएम


प्रमोद बजाड़ ना सिर्फ गैंगस्टर नीरज बवानिया का रिश्तेदार बताया जा रहा है बल्कि एक अन्य गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने और पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से प्रमोद बजाड़ जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था। बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास ही तीन युवक बाइक पर सवार थे और उनका इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही वह अपने प्लॉट से घर के पास पहुंचा तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगी और घर के बाहर ही प्रमोद ने दम तोड़ दिया।


मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद पर गोली बरसाने वाले तीनों युवक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने गैंगवार की बात नहीं कही है लेकिन प्रमोद पर पहले कई मुकदमे दर्ज थे और गैंगस्टरो से जुड़ा था कहीं न कहीं मामला यह गैंगवार का ही लग रहा है।

यह भी पढ़ें - ड्रग्स पैडलर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर 50-60 लोगों ने किया हमला, 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोग घायल


बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि फायरिंग के बाद प्रमोद को तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके पर 9 खाली गोली के खोल भी मिले हैं, जो अलग-अलग जगह पर गिरे हुए थे। पुलिस ने केस दर्ज केस मामले की जांच शुरू कर दी है।