
मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पर हमला
नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह शुरू हुए मतदान के दौरान मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ( AAP ) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ( Model Town MLA Akhilesh Pati Tripathi ) पर हमला हो गया।
आप नेता संजय सिंह ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर आरोप लगाया है।
संजय सिंह ने ट्वीट किया, "मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है चुनाव आयोग ( Election commission ) इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करे।" पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) के उम्मीदवार और दिल्ली की बदरपुर सीट से मौजूदा विधायक एन.डी. शर्मा ने गुरुवार को दावा किया था कि उनपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था।
पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ( AAP ) से बदरपुर सीट पर जीत दर्ज करने वाले शर्मा तब बसपा में शामिल हो गए जब अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आप ने 2020 विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट दिया। शर्मा बसपा के टिकट से उसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि लगभग एक बजे एक कार में लाठियों के साथ लगभग 10 लोग आए। उन्होंने मेरी कार के आगे अपनी कार लगा दी और लाठियों से मेरी कार का शीशा तोड़ दिया जिससे मेरे सर पर चोट लग गई।
शर्मा ने कहा कि विरोधियों को हार का डर है और इसलिए उन्होंने उनपर हमला किया।
Updated on:
08 Feb 2020 09:46 am
Published on:
08 Feb 2020 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
