14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: किराड़ी इलाके में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले

राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके में बड़ा हादसा इमारत में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया

less than 1 minute read
Google source verification
a.png

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला किराड़ी इलाके से जुड़ा है।

यहां इंदर एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने 9 लोगों की जिंदा जलने से मौत दर्दनाक मौत हो गई। इमारत से आग और धुआं निकलता देख लोगों की चीखें निकल गई।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

पुलिस ने इमारत से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

हैदराबाद एनकाउंटर: शवों के पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली AIIMS ने भेजे 3 फोरेंसिक एक्सपर्ट

CAA के समर्थन में उतरा 1100 बुद्धिजीवियों का धड़ा, सरकार और संसद को दी बधाई

जानकारी के अनुसार यह आग कपड़े के एक गोदाम में लगी है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में वहां सो रहे एक दर्जन से अधिक लोग आए गए, जिनमें से 9 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

हादसे में मरने वाली संख्या बढ़ सकती है।

घायलों को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग पहले चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम में लगी।

CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी- NRC और NPR को बताया काला कानून

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ और कृष्णाघाटी में की गोलीबारी

इसके बाद यहां एक गैस सिलेंडर धमाका हुआ।

हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक और किरायदार का पूरा परिवार सो रहा था।

सभी ऊपरी मंजिल पर सो रहे इन लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। मरने वालों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बताई जा रही हैं।