
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से जूझती राजधानी दिल्ली ( delhi ) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पूर्वी दिल्ली में भीड़ ने एक घर में घुसते वक्त पकड़ने के बाद एक संदिग्ध चोर को पीट-पीटकर मार डाला। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके ( Pandav Nagar police station ) में हुई इस घटना की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage ) के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) के मुताबिक मारे गए शख्स की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी सलमान (23) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि सलमान अपने दोस्त दीपक के साथ घर से भाग गया था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 9 जून को सुबह करीब 4 बजे हुई जब सलमान और एक अन्य व्यक्ति ने पांडव नगर इलाके के ब्लॉक सी में एक घर में चुपके से घुसने की कोशिश की। हालांकि सलमान को भीड़ ने पकड़ लिया और चोरी का संदेह होने पर बेरहमी से पिटाई की। हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि सलमान को कथित तौर पर लाठी और पत्थरों से पीटा गया था। पुलिस ने कहा कि बाद में भीड़ ने उसे उठाया और खंभे से उसके हाथ और पैर बांध दिए और उसे मारते रहे। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो ( social media video ) में दिख रहा है कि वह जख्मी था और उसके हाथ-पैर बांध कर जमीन पर डाल दिया गया था।
पुलिस ने कहा, जब लोगों ने उससे चोरी किए जाने पर सवाल किया तो उसने उन्हें बताया कि यह उसकी पहली कोशिश थी और वह वेल्डर के रूप में काम करता है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने सलमान को एक नाले में पड़ा पाया। इसके बाद उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि सलमान को पूछताछ के लिए एक पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
Updated on:
12 Jun 2020 11:38 am
Published on:
12 Jun 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
