12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Violence: ताहिर की तलाश में एमपी और राजस्थान में जारी है दिल्ली पुलिस की छापेमारी

दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने मचाया था हंगामा शाहरूख की आखिरी लोकेशन राजस्थान की मिली है शाहरूख राजस्थान में दूसरा सिम खरीदकर बात कर रहा है

3 min read
Google source verification
delhi_violence.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली के दंगों के आरोपियों की तलाश में राजस्थान मध्य प्रदेश में दबिश राजस्थान के जैसलमेर मध्यप्रदेश के नीमच या भोपाल में छुपे हो सकते हैं। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम हरियाणा और पंजाब में कई इलाकों में कर रही है छापेमारी। दिल्ली पुलिस की टीम पर हर हाल में दोनों आरोपियों को 48 घंटे में पकड़ने का दबाव है।

जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन जो आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद हैं उस पर आईबी के एक अफसर सहित कुछ लोगों की हत्या का आरोप है। दिल्ली में भड़के दंगों में ताहिर का भी हाथ बताया जा रहा है। उसके घर से एसआईटी को कई विध्वंसक चीजें मिली थी। शाहरुख ड्रग पेडलर इरफान उर्फ चेनू के गैंग के लिए काम करता था। पुलिस का इस बारे में कहना है एसआईटी के मुताबिक शाहरुख का बाप साबर पठान हिस्ट्रीशीटर है। शाहरुख ने दंगों के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई थी। इस मामले को बढ़ता देख अपने भाई और पिता के साथ शाहरुख भूमिगत हो गया है। शाहरुख की आखरी फोन लोकेशन राजस्थान के एक इलाक़े की मिली है। उसके बाद उसी इलाके में वह दूसरा सिम खरीदकर बातचीत कर रहा है। आखरी लोकेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश के बॉर्डर के इलाके की भी होने की जानकारी मिली है।

Delhi Violence: कांग्रेस ने अमित शाह से इस्तीफा और पीएम मोदी से मांगा जवाब

ताहिर हुसैन जो आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद है उस पर आईबी के एक अफसर सहित कुछ लोगों की हत्या का आरोप है दिल्ली में भड़के दंगों में ताहिर का भी हाथ बताया जा रहा है उसके घर से एसआईटी को कई विध्वंसक चीजें मिली थी शाहरुख ड्रग पेडलर इरफान उर्फ चेनू के गैंग के लिए काम करता था ऐसा पुलिस का कहना है एसआईटी के मुताबिक शाहरुख का बाप साबर पठान हिस्ट्रीशीटर है शाहरुख में दंगों के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई थी और मामला बढ़ता देख अपने भाई और पिता के साथ अंडरग्राउंड है

शाहरुख की आखरी फोन लोकेशन राजस्थान के एक इलाक़े में थी उसके बाद उसी इलाके में उसने दूसरा सिम खरीद कर बातचीत कर रहा है
आखरी लोकेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश के बॉर्डर के इलाके में थी

बजट सत्रः दिल्ली हिंसा मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

इससे पहले सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने संसद के अंदर और बाहर हंगामा मचाया था। कांग्रेस के हंगामे को देखते हुए सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। दोपहर दो बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने दिल्ली हिंसा में 46 लोगों के मारे जाने का विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कांग्रेस हिंसा को लेकर पीएम मोदी से जवाब और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दिल्ली दंगों के मुद्दे पर संसद में घेरने के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग भी की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए की वह खुद इस मुद्दे पर जवाब दें। एक ओर जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है वहीं पार्टी के सांसद शशि थरूर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। थरूर ने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार का विषय है। हम गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं।

थरूर ने आगे कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह इस विषय पर जवाब दें। थरूर ने कहा 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री कहां हैं? वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? दिल्ली में इतने लोग मर गए हैं और प्रधानमंत्री पूरी तरह से खामोश हैं। उन्हें सदन में जवाब देने की जरूरत हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को लोकसभा में इस बाबत चर्चा की मांग की और इस मुद्दे को लेकर नोटिस दिया। वहीं, सरकार ने जवाब में कहा कि वह नियमानुसार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

जानकारी के मुताबिक संसद परिसर में प्रदर्शन से पहले पार्टी सांसदों ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक रणनीतिक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। बापू की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी की अगुवाई में मौजूद कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग वाले बैनर और तख्तिया ले रखी थीं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री इस्तीफा दो और नफरत की भाषा बंद करो के नारे लगाए हैं।