29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: परिवार के साथ शॉपिंग करने निकली व्लॉगर से छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज

राजधानी दिल्ली के पुराने इलाके चांदनी चौक में एक फैशन व्लॉगर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
news

दिल्ली: परिवार के साथ शॉपिंग करने निकली व्लॉगर से छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पुराने इलाके चांदनी चौक में एक फैशन व्लॉगर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ यहां मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उन्होंने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें पीड़िता के सिर पर गहरी चोट आ गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम दी। सूचना पर पहुंची ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजीव गांधी के भारत रत्न विवाद पर आप विधायक अलका लांबा का इस्तीफा, पार्टी ने छीनी सदस्यता

बयान के आधार पर मामला दर्ज

डीसीबी नॉर्थ नुपूर प्रसाद के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार शाम को अपनी बहन, अंकल और मां के साथ चांदनी चौक में खरीदारी करने गई थी। इस दौरान जब वह और उसकी बहन एक स्टूडियो लाइट खरीदने रहे थे, तभी एक शख्स ने उसको गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया इससे वह बुरी तरह सहम गई और घबराकर उसने अपनी बहन को पकड़ लिया। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने आरोपी का विरोध किया तो पहले तो उसने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद वहां इकट्ठा हुई भीड़ और राहगीरों ने उसको पकड़ लिया।

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मचा सियासी घमासान, भेजा पाकिस्तान का टिकट

बहन को भी जोर का धक्का दिया

जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी बहन को भी जोर का धक्का दिया। इससे पहले कि लोग उसको पकड़ पाते आरोपी मौके से फरार हो गया। तभी वहां पहुंचे मां और अंकल ने उसकी बहन को घायलवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया।