
दिल्ली: परिवार के साथ शॉपिंग करने निकली व्लॉगर से छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पुराने इलाके चांदनी चौक में एक फैशन व्लॉगर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ यहां मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उन्होंने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें पीड़िता के सिर पर गहरी चोट आ गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम दी। सूचना पर पहुंची ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बयान के आधार पर मामला दर्ज
डीसीबी नॉर्थ नुपूर प्रसाद के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार शाम को अपनी बहन, अंकल और मां के साथ चांदनी चौक में खरीदारी करने गई थी। इस दौरान जब वह और उसकी बहन एक स्टूडियो लाइट खरीदने रहे थे, तभी एक शख्स ने उसको गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया इससे वह बुरी तरह सहम गई और घबराकर उसने अपनी बहन को पकड़ लिया। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने आरोपी का विरोध किया तो पहले तो उसने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद वहां इकट्ठा हुई भीड़ और राहगीरों ने उसको पकड़ लिया।
बहन को भी जोर का धक्का दिया
जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी बहन को भी जोर का धक्का दिया। इससे पहले कि लोग उसको पकड़ पाते आरोपी मौके से फरार हो गया। तभी वहां पहुंचे मां और अंकल ने उसकी बहन को घायलवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
Updated on:
22 Dec 2018 09:26 am
Published on:
22 Dec 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
