26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंडः पुलिस की नौकरी में जाना चाहती थी अंकिता, जिंदा जलाने वाले शाहरुख के लिए फांसी की मांग कर रहे लोग

Jharkhand Crime News: एकतरफा प्यार में जिंदा जलाई गई युवती की मौत के बाद झारखंड के दुमका में तनाव का माहौल है। आज सुबह रांची के रिम्स में पांच दिन के इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया था। जैसे ही ये खबर दुमका पहुंची हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आएं।

2 min read
Google source verification
ankita.jpg

Dumka Ankita Family Demanded Shahrukh Should be Hanged after her death

Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका जिले में एकतरफा प्यार में जिस अंकिता को शाहरुख नामक एक मनचले ने जिंदा जला दिया, उसका सपना पुलिस की नौकरी में जाकर समाज की सेवा करना था। आज अंकिता की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे दुमका में बवाल मचा है। लोग अंकिता के हत्यारे शाहरुख के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन में न केवल युवा बल्कि महिलाएं और बच्चियां भी बड़ी संख्या में शामिल हैं।

अंकिता की मौत की खबर सुनकर दुमका में उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकिता के परिजनों का कहना है कि अंकिता 12वीं में आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रही थी। वो पढ़ने में काफी होशियार थी। उसका सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। अंकिता के पिता संजय सिंह की रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंंने कहा कि शाहरुक ने उसे मार दिया। घटना से नाराज परिजनों आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।


दूसरी ओर आरोपी शाहरुख को फांसी और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च और बंदी का ऐलान किया है। इन लोगों की मांग है कि स्पीडी ट्रायल से मामले की सुनवाई कर आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दी जाए। बता दें कि आरोपी शाहरूख को झारखंड पुलिस घटना के दिन ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें - एकतरफा प्यार में जलाई गई छात्रा की मौत के बाद दुमका में तनाव, विरोध-प्रदर्शन जारी


झारखंड के दुमका जिले में स्थित जरूवाडीह मोहल्ले में बीते 23 अगस्त को घर में सो रही एक छात्रा पर खिड़की से पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई थी। जिस अंकिता नामक छात्रा से साथ यह दरिंदगी हुई वह 12वीं की छात्रा थी। उसी के मुहल्ले में रहने वाले युवक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, उसने शनिवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


घटना के संबंध में बताया गया कि यह वारदात बीते मंगलवार की सुबह पांच बजे की है। जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी। पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि शाहरूख कई दिन से बेटी को परेशान कर रहा था। वह उसपर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता ने इनकार करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें - दुमका में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग