
दीपक तलवार के खिलाफ दिल्ली की अदालत में ED ने दायर की चार्जशीट, 15 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के खिलाफ अभियोजन की शिकायत दर्ज कराई है। ED ने दीपक तलवार के खिलाफ नेताओं और नौकरशाहों के सांठगाठ और प्राइवेट एयरलाइन्स को एयर इंडिया के लाभकारी रूट मुहैया कराने का आरोप दर्ज कराया है। बता दें कि भारत लाए जाने के बाद तलवार के खिलाफ यह पहला आरोप पत्र है।
बेटे आदित्य तल्वे पर भी आरोप
शनिवार को दायर चार्जशीट में ED ने दीपक के बेटे आदित्य तल्वे को भी सह-आरोपी बनाया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट इस मामले पर 15 अप्रैल को संज्ञान लेगी। फिलहाल, इतने ही वक्त (15 अप्रैल) तक के लिए ही दीपक तलवार की न्यायिक हिरासत भी बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि दीपक को धन शोधन (Money laundering) मामले में गिरफ्तार किया गया है। ED को दिल्ली हाईकोर्ट में 1 अप्रैल से पहले फाइल दीपक के खिलाफ आरोप पत्र फाइल करने की तारीख दी गई थी।
जनवरी में हुई थी गिरफ्तारी
तलवार का विदेशी निजी एयरलाइनों के पक्ष में बातचीत करने के साथ-साथ इसके चलते एयर इंडिया को नुकसान से जुड़े धनशोधन के मामले में भगोड़े विजय माल्या से संबंध है। अब तक ED और CBI ने तलवार के खिलाफ आपराधिक भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। वहीं, आयकर विभाग (Income tax department) ने उसके खिलाफ कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि दुबई में इस साल 30 जनवरी को तलवार अधिकारियों के हाथ लगा था। इसके बाद कारोबारी राजीव सक्सेना के साथ उसे अगले दिन 31 जनवरी को भारत भेज दिया गया।
Updated on:
30 Mar 2019 05:53 pm
Published on:
30 Mar 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
