26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ बुजुर्ग व्यक्ति, गिरोह ने लगाई 12 लाख की चपत, दो गिरफ्तार

दिल्ली में एक बुजुर्ग व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। गिरोह ने अश्लील स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर 12.8 लाख रुपए वसूले। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
delhi_police_98.jpg

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश किया है। शाहदरा जिले के साइबर सेल थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान राजस्थान निवासी बरखत खान (32) और रिजवान (22) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों ने एक महिला के साथ वीडियो कॉल के अश्लील स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 12.8 लाख रुपए वसूलने का आरोप है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ही है।


पीड़ित के पास आई थी वीडियो कॉल

18 जुलाई को पीड़ित के पास व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें एक महिला निर्वस्त्र होकर बैठी थी। पुलिस ने बताया कि जब तक शख्स कुछ समझ पाता, उसने पीड़िता के चेहरे के साथ कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया।

अश्लील स्क्रीनशॉट अपलोड करने की धमकी

इसके तुरंत बाद उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से एक के बाद एक फोन आने लगे। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वे साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं। उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी और पैसे की मांग की।

12 लाख से अधिक गंवाए

जब पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया तो आरोपी ने महिला की एक तस्वीर भेजी। इसमें कथित तौर पर वह मृत और लटकी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसे फिर से धमकी दी और फिर बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम, बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

कई फोन और सिम कार्ड बरामद

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि टीम ने सबसे पहले खान को अलवर से गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए है। उनसे पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि एक सिंडिकेट इस तरह की वीडियो कॉल करके लोगों को धोखा देने और जबरन वसूली करने के लिए काम कर रहा था। कई छापे मारे गए और रिजवान को डीग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को जल्द नया समन जारी करेगी ED, जांच एजेंसी ने दिया सुप्रीम कोर्ट का हवाला, बताया क्यों है जल्दी