
मौत के बाद पिता को मिला इंसाफ, 22 वर्ष पहले नाबालिग बेटी ने लगाया था रेप का आरोप
नई दिल्ली। पिता-पुत्री का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन यदि एक पिता पर इस रिश्ते को कलंकित करने का आरोप लग जाए तो उसे क्या कहेंगे। इससे भी बड़ी बात कि पिता को बर्षों इस दर्द भरे बोझ तले जीवन जीना पड़ा और फिर उसकी मौत गई। जबकि उसने इस पाक रिश्ते को कलंकित नहीं किया था। हालांकि दस वर्ष तक जेल की सजा काटने के बाद अदालत ने आरोपी पिता को बरी कर दिया था, तो ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं, जिनका जवाब समाज को जरूर तलाशना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 1996 में सेना के इंजीनियरिंग सेवा में कार्यकरत एक पिता के खिलाफ उनकी बेटी ने 1991 से लगातार रेप का आरोप लगाया। तब उस वक्त वे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहते थे। फिर इस मामले में निचली अदालत ने आरोपी पिता को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की जेल की सजा सुनाई। लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्राइल कोर्ट के फैसले को गलत करार देते हुए आरोपी पिता को बरी कर दिया। अदालत ने ट्राइल कोर्ट को फटकार लगाई कि केस को गलत ढ़ंग से समझा गया और पिता को सजा दी गई। कोर्ट ने उस फैसले को न्याय के साथ खिलवाड़ करार दिया। बता दें कि यह फैसले करीब 17 वर्ष बाद आया। गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई करते हुए ट्राइल कोर्ट ने आरोपी पिता को 10 वर्ष की सजा सुनाई। 10 वर्ष बाद वह जेल से रिहा हुआ और उसके बाद 22 वर्षों तक अपनी बेटी से रेप के आरोप के बोझ से जीता रहा। वह लगातार यह कहता रहा कि वह निर्दोष है, लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं मानी। हालांकि कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
22 वर्ष बाद अदालत ने ठहराया बेकसूर
आपको बता दें कि ट्राइल के दौरान यह बात सामने आई थी कि एक लड़के ने उसकी बेटी का अपहरण किया था और फिर उसका रेप किया था। कुछ समय बाद लड़की गर्भवती हो गई। लेकिन जांच एजेंसियों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया। आरोपी पिता लगातार डीएनए टेस्ट की मांग करता रहा, पर किसी ने नहीं सुनी। दिल्ली हाईकोर्ट ने अप इसकी सुनवाई करते हुए कहा कि जांच एक तरफा किया गया था। बता दें कि इस पूरे मामले में आरोपी की पत्नी ने अपने पति का मरते दम का साथ दिया और यह गुहार लगाती रही कि उसके पति ने अपनी बेटी का रेप नहीं किया है।
Published on:
31 Dec 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
