
नई दिल्ली। बिहार के जयनगर से पंजाब के अमृतसर जा रही सरयू-यमुना एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बोगियों में करीब 100 यात्री मौजूद थे। लेकिन, गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, पूरे घटना की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन जालंधर पार करने के बाद सूरानुस्सी से आगे बढ़ी तो कोच एस-2 में धुआं उठने लगा। महज कुछ ही मिनटों में करतारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही यह आग एस-1 और एस-3 में भी पहुंच गई। आगे लगने से पहले सभी यात्री दूसरी बोगी में चले गए थे। ट्रेन जैसे ही करतापुर पहुंची तो करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गई। सबसे पहले तीन कोचों को ट्रेन से अलग किया गया और फिर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हुई।
आग के कारणों को जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम ही पहुंच गई थी। टीम की तरफ इलेक्ट्रिक बॉक्स सहित नमूने लेकर चंडीगढ़ लैब में भेज दिए हैं। तीनों डिब्बों को सील कर दिया है। 24 घंटे की निगरानी के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करके भी भेजी जा रही है। एसएसपी देहाती नवजोत माहल भी मौका देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने भी शंका जाहिर की है कि यह आग इलेक्ट्रिसिटी के शार्ट सर्किट से हो सकती है। फिलहाल जांच रिपोर्ट के बाद ही इसके कारणों के बारे में पता चल पाएगा। लेकिन, इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोगों की चीख-पुकार तक निकल गई।
Published on:
19 Dec 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
