
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस ऑफिसर हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है। मुंबई में सुपर कॉप के तौर पर पहचान रखने वाले हिमांशु रॉय काफी समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर दोपहर करीब 1:40 बजे अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वह 54 वर्ष के थे। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें लेकर बॉम्बे अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में की थी जांच
बताया जा रहा है कि हिमांशु रॉय अपनी बीमारी की वजह से काफी परेशान रहते थे। अप्रैल 2016 से उन्होंने मेडिकल लीव ले रखी थी। इलाज के दौरान उन्हें बचाना काफी मुश्किल हो गया था। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय का नाम 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बिंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ के एनकाउंटर, पत्रकार जेडे हत्या प्रकरण, विजय पालांडे-लैला खान डबल मर्डर केस जैसे अहम मामलों से जुड़ा रहा। अंडरवर्ल्ड कवर करने वाले पत्रकार जे डे की हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी हिमांशु रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी।
बीमारी से परेशान थे हिमांशु रॉय
अस्पताल प्रशासन की मानें तो उन्हें बचाना इसलिए मुश्किल था। क्योंकि उन्होंने अपने मुंह में गोली मारी थी। अब अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आईपीएस रॉय के करीबी की मानें तो वो बीमारी के चलते काफी डिप्रेशन में रहते थे। वह बीमारी का पता चलने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहते थे। एक सख्त आईपीएस ऑफिसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय की आत्महत्या ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
Published on:
11 May 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
