
गुजरात: बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी जीप, 9 की मौत
नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसे 9 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार की दोपहर अंबाजी के त्रिसूलिया घाट के पास एक तेज रफ्तार सवारी गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से जीप सड़क के किनारे पड़े पत्थर पर चढ़ कर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण
भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते मदद के लिए आस पास के लोग पहुंच गए और गाड़ी में फंसे लोगों ने निकालना शुरु कर दिया। कुछ ही देर बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
श्रद्धालुओं को लेकर अंबाजी जा रही थी जीप
पुलिस ने बताया कि जीप में करीब 25 लोग सवार होकर अंबाजी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जीप त्रिसूलिया घाट के पास पहुंची उसका ब्रेक फेल हो गया। खबर मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद शवों को शिनाख्त के लिए लाया गया है।
Updated on:
08 Jun 2019 08:52 am
Published on:
07 Jun 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
