7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: पति​ ने लहसुन-प्याज से बना खिलाया खाना तो महिला ने कराई एफआईआर दर्ज

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
news

fgfgfg

अहमदाबाद। गुजरात के मेहसाणा जिले में मियां-बीवी के बीच का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहा एक महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पति और सास ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे जबरन लहसुन-प्याज का बना खाना खिलाया, जबकि वह स्वामीनारायण संप्रदाय की अनुयायी है। आरोप है कि जब उसने वह खाना खाने से इनकार कर दिया तो उसके पति ने उसके साथ खूब मारपीट की।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- कश्मीर में कुछ बाहरी मौलवी भड़का रहे हिंसा, महबूबा पर निशाना

शिकायत को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान

थाने में आई इस अजीब शिकायत को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हैं। मामले की जांच कर रही संतेज पुलिस को पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले उसने अपने भाई के एक दोस्त से शादी की थी। पीड़िता के अनुसार उसका पति एक पान की दुकान करता है, जबकि वह खुद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। पीड़िता ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसका पति और सास उसको लहसुन-प्याज से निर्मित खाना खिलाने की जबरदस्ती कर रहे थे। महिला द्वारा खाना खाने से इनकार करने पर उसकी पिटाई की जाती थी। यहां तक कि पीड़िता को अपने मायके वालों से बात करने की भी अनुमति दी गई थी।

पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का सवाल: देश में विक्टोरिया मेमोरियल तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?

सास और पति के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने उसकी सास और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, घरेलू हिंसा और मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।