नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम ( gurugram ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने घर में फांसी लगाकार सुसाइड ( suicide ) कर लिया।
जानकारी के अुसार आचार्यपुरी निवासी 55 वर्षीय शख्स ने गुरुवार को घर में ही फांसी लगा ली। हालांकि अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ रही है।
लेकिन माना जा रहा है कि पत्नी के कोरोना पॉजिटिव ( coronavirus ) पाए जाने के बाद से ही वह अवसाद में चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मृतक का भी कोरोना टेस्ट करा सकती है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित लोगों में दो जिला नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स हैं जबकि सेक्टर 9 का रहने व्यक्ति है।
वहीं, नर्सों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद के पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को डर है कि कहीं नर्सों के संपर्क में आए अन्य स्टाफ या मरीज संक्रमित न हो गए हों।
हालांकि दोनों नर्सों की हालत ठीक बताई जा रही है और उनको सेक्टर 9 ईएसआइसी हॉस्पिटल में आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।
इसके साथ ही तीसरा मरीज गुर्दा और लीवर समस्या से ग्रसित है, जिसके चलते उसको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, वहीं पर वह कोरोना की चपेट में आ गया।
वहीं, दोनों नर्स भी हॉस्पिटल में आइसोलेशन सेंटर में भर्ती लोगों की देखभाल में जुटी थी। इनके सैंपल रविवार को रोहतक पीजीआइ को भेजे गए थे, जहां से आई रिपोर्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Updated on:
30 Apr 2020 05:57 pm
Published on:
30 Apr 2020 05:50 pm