17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ दिन बाद भी नहीं चला हार्ले डेविडसन बाइक सवार का पता, अब कीचड़ में तलाशेगी पुलिस

हार्ले हादसे में गायव बाइक सवार को अब कीचड़ में खोजेगी पुलिस।

2 min read
Google source verification
bick

नौ दिन बाद भी नहीं चला हार्ले डेविडसन बाइकर का पता, अब कीचड़ में तलाशेगी पुलिस

नई दिल्ली। हार्ले हादसा मामले में अभी तक बाइकसवार अंशुमन पुरी की तलाश जारी है। पुलिस को 9 दिन बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर हादसे के बाद उसका क्या हुआ। वहीं, हार्ले बाइक को टक्कर मारने वाले कराचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसकी नए सिरे से तलाश में जुट गई है। यमुना में बाइक सवार की तलाशी की जा रही है। पुलिस के अनुसार उसे अब गाद और कीचड़ में भी तलाशा जाएगा। ऐसी आशंका जताई जा रही है वह कीचड़-दलदल में फंस गया होगा।

यह भी पढ़ें-चीन के मंत्री और मिलिटरी टीम भारत दौरे पर, सुरक्षा सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

9 दिन पहले हुआ था हदसा

बता दें कि 9 दिन पहले दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइओवर पर हार्ली बाइकसवार अंशुमन को इटिऑस लीवा कार ने टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकसवार हवा में काफी दूर उछल गया था। हादसे के बाद बाइक तो मिल गई थी लेकिन बाइक सवार का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

हादसे के बाद गायब है बाइक सवार

हादसे के बाद बाइकसवार अंशुमन पुरी की यमुना में तलाश की गई। आसपास के कई अस्पताल खंगाले गए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक हफ्ते के बाद कार चलाने वाले प्रवेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। बता दें कि कार चालक कार मालिक का दामाद है। पुलिस पूछताछ में प्रवेश ने भी कहा कि संभवत अंशुमन यमुना में गिर गया होगा। प्रवेश ने आगे बताया कि हो सकता है कि अंशुमन ने कोई कॉल अटेंड करने के लिए बाइक रोडसाइड के किनारे रोकी थी।

यह भी पढ़ें-भूमध्य सागर को पार करते समय 180 लोगों से भरी नाव पलटी, 50 से ज्यादा की मौत

कार चालक नशे में तो नहीं था

पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि कार चालक कहीं नशे में गाड़ी तो नहीं चला रहा था, क्योंकि पूछताछ में आरोपी ने कहा था कि वह कार का कंट्रोल खो चुका था। प्रवेश के खिलाफ मोटर वीइकल ऐक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान प्रवेश कार में अकेला था। ऐसे में उसपर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का चार्ज भी लगाया जा सकता है, क्योंकि उसने अपने भाई को फंसाने की कोशिश की थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने शुरुआत में यह कहा था कि उसका भाई निशांत कार चला रहा था। लेकिन जांच में पता चला की वह कार में अकेला था।

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, 'प्रवेश से पूछताछ के बाद टीम अहम सुरागों को ध्यान में रखते हुए तलाश आगे बढ़ा रही है। हादसे के बाद से यमुना किनारे झाड़ियों में लगातार अंशुमन की तलाश की जा रही है, इस काम में दिल्ली बोट क्लब और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।'