
रोहतक के इस होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के धमकते ही मच गया हड़कंप
रोहतक: शहर के एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त युवक युवतियों को धर दबोचा। युवक युवती काफी रईस परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं। पुलिस को देखते ही युवक और युवतियां मुंह छिपाने लगे। पुलिस ने युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पकड़े गए युवक युवतियों ने पुलिस से छोड़ने की विनती करते रहे लेकिन पुलिस ने छोड़ने से इनकार कर दिया । एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को सूचना मिली थी कि चार खंभा रोड के नजदीक होटल वेस्टन में काफी समय से देह व्यापार हो रहा है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई। टीम ने स्थानीय मॉडल टाउन पुलिस चौकी को सूचना दिए बिना होटल में छापेमारी की। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई।
पुलिस छापेमारी से भागने लगे लोग
होटल के कमरों से युवक और युवतियां निकलकर भागने लगे, लेकिन टीम ने सभी को मौके पर ही दबोच लिया। होटल मालिक सोनू और आनंद समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बल्लभगढ़ से लाई गई दो युवतियां भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों युवतियां को तीन दिन से होटल में लाकर रखा गया था।
छापे से होटल मालिकों में हड़कंप
पुलिस ने होटल में जैसे ही दबिश दी कि लोग इधर उधर भागने लगे। होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस को देखते ही युवक और युवतियां मुंह छिपाने लगे। दोनों युवतियां पुलिस से छोड़ने की विनती करते हुए बोलने लगी कि बहुत गरीब हैं, गरीबी के चलते उन्हें इस धंधे में आना पड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद आसपास के होटल संचालकों में हड़ंकप मच गया। आनन-फानन में कई होटलों के गेट बंद कर दिए गए । होटल मालिकों में भय का माहौल बन गया था। शहर के होटल मालिक होटल रेस्टोरेंट बंद कर भागने लगे।
Published on:
26 Jul 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
