Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पैर दबाने से मना करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया है।
Bihar News: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है। इस रिश्ते में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए लोग अपना जीवन जीते हैं। लेकिन कुछ सनकी और पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग अभी भी पत्नी को नौकरानी समझते है। ऐसे लोग जरा सी बात पर मरने-मारने तो उतारू हो जाते हैं। बाद में उन्हें अपने किए पर भले ही मलाल हो लेकिन तब तक वो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। एक ऐसा ही मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है। जहां पैर दबाने से मना करने पर एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह मामला जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव की है। वारदात गुरुवार देर रात की है। ग्रामीणों को रात में ही घटना की भनक लगी, विवाहिता के स्वजनों को सूचना दे दी।
जिसके बाद महिला के परिजन पुलिस को लेकर गांव पहुंचे फिर आरोपी पति छकोरी बिगहा गांव निवासी मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार किया गया। विवाहिता रिंकी कुमारी का मायका गया जिले के गुराड़ु इलाके के चकिया गांव में है। घटना को लेकर रिंकी के पिता सुरेश सिंह ने मखदुमपुर थाने में अपने दमाद पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि मुन्ना शर्मा सनकी मिजाज का है। मामूली बात पर अक्सर मेरी बेटी व नाती-नतिनी के साथ मारपीट करता था। गुरुवार की रात उसने रिंकी को पैर दबाने के लिए बोला, दिनभर घर के काम में व्यस्त रहने के चलते रिंकी थकी थीं, उसने पैर दबाने से मना कर दिया। जिसके बाद नाराज मुन्ना ने कमरे में रखे पीढ़े (लकड़ी का छोटा स्टूल) से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा।
महिला बेहोश होकर गिर पड़ीं। ससुराल वाले उसे गांव के चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। रिंकी के पिता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व रिंकी की शादी मुन्ना शर्मा से हुई थी, जिसके बाद दो बच्चे भी हुए। बड़ा बच्चा सात साल का और छोटी बच्ची चार साल की है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी पति मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।