
पत्नियों से तंग आकर पति ने रचि हत्या की साजिश, कोठे पर की बेचने की कोशिश
नई दिल्ली। पत्नियों के झगड़े से दुखी होकर एक शख्स ने अपनी पत्नी को कोठे पर बेचने की कोशिश की। कीमत न मिलने पर उसने पत्नी को जान से मारने की योजना बना डाली। मगर ऐन मौके पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन (29) के रूप में हुई है। यह मामला राजधानी के कमला मार्केट का है।
डेढ़ लाख में बेच रहा था पत्नी
पुलिस के अनुसार उसे इसकी सूचना कुछ दिनों पहले मिली थी कि जीबी रोड पर एक शख्य महिला को बेचने की कोशिश में लगा है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ने खुद आरोपी से फोन कर महिला के बारे में पूरी जानकारी ली। आरोपी सद्दाम ने इस दौरान खरीदार समझकर पत्नी को डेढ़ लाख रुपये में बेचने की बात कही। पुलिस ने खरीदारी का नाटक रचकर एक सिपाही को डील के लिए सद्दाम के पास भेजा। सिपाही ने एक लाख बीस हजार में डील पक्की की और उसे दस हजार रुपये एडवांस भी दिया। आरोपी को महिला के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित शिवाजी पार्क के पास बुलाया गया। बाकी पैसे वहीं पर देने के लिए कहा। आरोपी जैसे ही पत्नी को लेकर शिवाजी पार्क पहुंचा पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सद्दाम के पास चाकू निकला
पति सद्दाम ने पत्नी की हत्या की साजिश पहले ही रच दी थी। उसने तय किया था कि अगर पत्नी का सौदा तय नहीं हुआ तो वह उसे मार डालेगा। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू मिला। हत्या के लिए उसने टी-शर्ट के ऊपर शर्ट पहन रखी थी। चाकू से पत्नी की हत्या के वक्त उसकी शर्ट अगर खून से सन जाती तो वह उसे उतारकर जला देता। पूछताछ में पता चला कि उसकी दो पत्नियां हैं। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है। परेशान होकर उसने एक पत्नी को ठिकाने लगाने का योजना बनाई थी। वह पानीपत से पत्नी को जीबी रोड के कोठे पर बेचने के लिए लाया। उसने पहले से यह ठाना हुआ था कि अगर पत्नी की अच्छी कीमत नहीं मिली तो वह उसकी हत्या कर देगा।
Published on:
11 Aug 2018 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
