
हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ( Hyderabad Police ) ने तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM ) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ( AIMIM leader Akbaruddin Owaisi ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर भड़काऊ भाषण ( Inflammatory speech ) देने का आरोप है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ( GHMC ) के चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं की ओर से कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के बाद पुलिस ने दो फायरब्रांड नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
संजय और ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दायर
हैदराबाद पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP) ए.आर. श्रीनिवास ने आईएएनएस को बताया, "हमने संजय और ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।" श्रीनिवास ने कहा कि दोनों नेताओं के खिलाफ हाल ही में राजनीतिक बैठकों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए मामला दर्ज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और एआईएमआईएम के नेताओं पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 501 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
'ओवैसी में दम है तो वह समाधियों को तोड़कर दिखाएं'
हाल ही में एक चुनावी भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने सार्वजनिक स्थान पर एक ऐसा बयान दिया, जिससे बवाल मच गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या हुसैन सागर झील के तट पर बनीं पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव और तेलुगू देशम पार्टी ( TDP के संस्थापक एन.टी. रामाराव की समाधियां हटाई जाएंगी? उन्होंने जलाशय के करीब रह रहे गरीब लोगों को हटाने के अभियान पर सवाल उठाते हुए यह बयान दिया था। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय ने अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर ओवैसी में दम है तो वह समाधियों को तोड़कर दिखाएं।
Updated on:
28 Nov 2020 07:43 pm
Published on:
28 Nov 2020 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
