12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद: मौलवी पर लगा 6 मासूमों के साथ यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक मौलवी पर 6 नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
 Maulana has tampered with minor in Madarsa

Maulana has tampered with minor in Madarsa

हैदराबाद। देश में आए दिन मासूमों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल में कठुआ गैंग रेप का मामला सामाने आया था। इस घटना में 8 साल की मासूम को सात लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। वहीं, अब तेलंगाना में एक मौलवी पर 6 नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

6 नाबालिगों के साथ यौन शोषण

बता दें कि यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है। गुरुवार की शाम एक स्थानीय मदरसे के मौलवी को 6 नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी अशोक चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया, 'आरोपी मौलवी पिछले कुछ महीनों से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। सभी बच्चे नाबालिग हैं।'

हिमाचल गोली कांड: मरते-मरते ये थे महिला अधिकारी के आखिरी बोल

परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तारी

एसीपी के मुताबिक, पीड़ित बच्चों के परिवारवालों ने मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के तहत मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार

आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। साथ ही उस पर आईपीसी की 377, 506 समेत कई अन्य धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कर फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

.डेटा लीक प्रकरण: कैम्ब्रिज एनालिटिका की घोषणा, कंपनी बंद करेगी अपने सारे काम

क्या है पॉक्सो एक्ट?

पॉक्सो शब्द अंग्रेजी के एक्ट का शॉर्ट फॉर्म है। इसका फुल फॉर्म है प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012। यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है।