
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान से आईएफटीडीए निलंबित, यौन शोषण का एक आरोप
नई दिल्ली। एक्ट्रेस के यौन शोषण के आरोपों से घिरे फिल्म निदेशक साजिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इन आरोपों के चलते इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) से एक साल के निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि निदेशक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी ने शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी उनपर शोषण का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निदेशक और फराह खान के भाई साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं। मशहूर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी के बाद अब फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी उनके पर शोषण के आरोप जड़े हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अहाना ने बताया कि साजिद ने एक बार उन्हें अपने घर पर बुलाया था।
एक्ट्रेस का आरोप है कि साजिद के बुलाने पर जब वह उनके घर पहुंची तो डायरेक्टर ने उनको उस कमरे में बुलाया जहां काफी अंधेरा था। आरोप है कि कमरे में डायरेक्टर ने उनसे पर्सनल सवाल पूछने शुरू कर दिए और कहा कि मैं तुम्हे बारे में जानना चाहता हूं। एक्ट्रेस के अनुसार उसने डायरेक्टर से बाहर बैठक कर बात करने को कहा। इस पर उन्होंने कहा कि बाहर उनकी मां है। इसलिए बातचीत ढंग से नहीं हो पाएगी। इसके बाद एक्ट्रेस के काफी कहने के बाद साजिद ने कमरे की लाइट आॅन की। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद साजिद ने उनसे जो सवाल पूछा उसको सुनकर उनका सिर चकरा गया। साजिद ने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर वह उनको एक अरब रुपए दें तो क्या वह कुत्ते के साथ सेक्स करेंगी? डायरेक्टर के मुंह से ऐसी बात सुनकर एक्ट्रेस काफी सहम गई और हैरान हो गई।
Updated on:
12 Dec 2018 10:06 am
Published on:
12 Dec 2018 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
